चार आसान तरिको से अपनी ex गर्लफ्रैंड को वापस पाए / Apni Ex Ko Wapas Kaise Laye
Relationship Advice : दोस्तो अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और आप अपने ex girlfriend को वापस पाना चाहते हो। लेकिन समझ नही आ रहा इसकी शुरआत कैसे की जाए।उसे कैसे मनाया जाए,आज के आर्टिकल में आपको 4 टिप्स दूंगा जिसे फॉलो करके आप उसे वापस पा सकते है।
● अपनी कमियों और गलतियों को पहचानो:-
दोस्तो ब्रेकअप होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि हम अपनी गलतियों को मानते ही नही है।हमे तो हमेशा दुसरो की गलतियां और कमिया नज़र आती है।इसलिए कोशिश करो अपनी गलतियों को पहचानो और उनसे माफी मांगो।आपको जानने की कोशिश करनी है आपका ब्रेकअप क्यो हुआ था,और उन गलतियों को कैसे सुधारा जाएं।
● अपनी ex गर्लफ्रैंड को कुछ वक़्त दो:-
अगर आप सच मे अपने ex पार्टनर को वापस पाना चाहते है।सबसे पहले तो कुछ दिनों के लिए कुछ मत करो।कहने का मतलब है उन्हें कुछ दिन अकेला छोड़ दो।ताकि उन्हें भी आपकी कमी का एहसास हो।क्योकि अगर ऐसा नही करोगे तो उसे आपकी कमी कभी होगी ही नही।जितना हम किसी के पीछे भागते है उतना वो हमसे दूर भागता है।
● आपको प्रॉब्लम को ढूंढना है और उन्हें सॉल्व करना है:-
आपको अपनी ex गर्लफ्रैंड से मिलकर जो प्रॉब्लम हुई है उसके बारे में बात करनी चाहिए।अगर सच मे आप उन्हें वापस पाना चाहते है तो आपको उनकी हर बात ध्यान से सुननी है,और अपनी बात भी उन्हें बतानी है।ताकि जो समस्या हुई है उन्हें सुधारा जा सके।
● खुद को थोड़ा बदलना है:-
अगर आप अपनी ex गर्लफ्रैंड को वापस पाना चाहते है, तो आप दोनों को खुद मे बदलाव लाना पड़ेगा।और बदलाव दोनों को लाना है एक के change होने से कुछ नही होगा।अगर आप चाहते हो दुबारा आपका ब्रेकअप न हो तो दोनों को अपने ऊपर मेहनत करनी पड़ेगी।उसके बाद ही आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है।
● निष्कर्ष:-
अगर आप चाहते है की आपकी ex girlfriend दुबारा आपके बारे में सोचने को मजबूर हो जाए।तो आपको यह 4 tips को अपनी ज़िंदगी मे उतारने ही पड़ेंगे।उम्मीद करता हूँ आपका प्यार आपको दुबारा मिल जाए।
नोट:- अगर ब्रेकअप होने के बाद आपने उससे कुछ सीखा नही तो दुबारा उस रिश्ते में जाने का कोई फायदा नही है।क्योकि फिर से वही प्रॉब्लम होगी और फिर से ब्रेकअप हो जाएगा।
इन्हें भी देखे
Tags:
breakup
ex girlfriend
how to get ex your back
Love tips
Relationship advice
relationship advice in hindi