5 तरीको से लड़की को कॉल पर इम्प्रेस करो | मोबाइल पर बात करने का तरीका
क्या आप भी किसी लड़की से फोन पर घण्टो बात करना चाहते है?लेकिन आपकी बाते शुरू होने से पहले जी खत्म हो जाती है।क्योकि आपको मोबाइल पर बात करने का तरीका मालूम ही नही है।आप बस बार बार वही पुरानी घीसी पिटी लाइन्स ही बोल रहे है खाना खा लिया, क्या कर रही हो।जो की लड़कियां भी सुन सुन कर पक चुकी है।
जब भी कोई लड़की आपसे इम्प्रेस होती है।तो सबसे पहले आप उसे अपना फ़ोन नम्बर ही देते है।क्योकि ज्यादातर लोगों की setting फ़ोन पर बात करने से ही होती है।इसके बावजूद अगर आप फिर भी लड़की से बात नही कर पा रहे तो कही न कही कमी आपके अंदर ही है।अगर जल्दी ही आपने इस कमी को दूर नही किया तो हाथ आयी लडक़ी भी आपके हाथ से निकल जाएगी।
अगर आपको फ़ोन पर बात करनी नही आती तो हम आपको कुछ टिप्स देंगे।जिससे आपको मोबाइल पर बात करने का तरीका मिल जाएगा।और आप भी बाकी लड़को की तरह फ़ोन पर अपनी किसी दोस्त से घण्टो बाते कर सकोगे।जिसके लिए आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
ladki se phone par kaise baat kare
● सबसे पहले चैट में एक्सपर्ट बने:-
लड़की से मोबाइल पर बात करने का तरीका यही है कि किसी भी girl से फ़ोन पर बात करने के लिए कॉन्फिडेंस होना चाहिए।अगर वो कॉन्फिडेंस आपके अंदर नही है।तो कभी भी उसे कॉल न करे।क्योंकि पहली काल मे आपका सारा इम्प्रेशन डाउन हो जाएगा।उसके लिए आपको कुछ दिन उससे चैट पर बात करनी है।
जब आपको लगे कि आप दोनों एक दूसरे के साथ comfertable हो चुके हो।तो धीरे धीरे कॉल पर बात करना शुरू कर सकते हो।एक दम से लंबी लम्बी कॉल न करे।बल्कि छोटी छोटी 5 या 10 मिनट की कॉल से शुरुआत करे।इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता रहेगा।
● सही time पर कॉल करे:-
अगर आप यही सोच रहे है कि ladki se phone par kaise baat kare तो एक बात अपने दिमाग मे डाल लें कि लड़की आपसे तभी बात करेगी।जब उसके पास free टाइम होगा।इसलिए सबसे पहले उसका sheedule जान ले कि वो कब क्या करती है।
कहना का मतलब है कि कब पढ़ाई करती है,कब सोती है, कब खाती है आदि।क्योंकि ऐसा न हो कि आप उसे कॉल करे और वो किसी काम मे busy हो।तो जाहिर सी बात है।वो चाहकर भी आपसे बात नही कर पाएगी।
इसे भी देखें - 5 जबरदस्त topic लड़की से बात करने के
● पहले अपने दोस्त से कॉल पे बात करने की प्रैक्टिस करे:-
अगर आप बिना सोचे समझे बस लडक़ी को कॉल लगा देते है।तो भाई थोड़ा रुको अगर आपको कॉल पर बात करनी नही आती।तो पहले बिना कॉल के कॉल पे बात करने की अच्छे से प्रैक्टिस कर लो।उसके लिए पहले अपनी किसी male friend को कॉल करके उसके साथ प्रैक्टिस कर सकते है।
इससे आपको उससे बात करने का एक idea मिल जाएगा।की जब वो ये बोलेगी तो मुझे ये बोलना है और कितना बोलना है।जिससे कॉल पर बात करने में थोड़ी आसानी भी हो जाएगी।लेकिन बिना प्रैक्टिस के लड़की से कॉल पे बात करना एक बेवकूफी ही है।
इसे भी देखें - 5 जबरदस्त तरीके लड़की से बात शुरू करने के
● टॉपिक पहले ही सोच लेना:-
जब भी हम किसी लड़की से बात करते है।तो बीच मे एक क्षण ऐसा भी आता है।जहाँ बोलने के लिए कुछ बचता ही नही है।आपको कोशिश करनी है कि ऐसी situation उत्पन्न ही न हो।इसके लिए आपको पहले से ही सारे टॉपिक की सूची बना लेनी है।
कहने का मतलब है कि आपको पहले से ही सोच लेना है। कि आपको उससे क्या क्या बात करनी है?जिससे की कॉल के बीच मे आपको टॉपिक सोचने न पड़े।क्योंकि आपने भी नोट किया होगा।जब भी हम कॉल के बीच रुक जाते है।तो लड़की भी कोई न कोई बहाना बना जर call cut कर देती है।
● बात खत्म करते ही सवाल पूछे:-
किसी लडक़ी से मोबाइल पर बात करने का तरीका यही है कि उसे काल पर जोड़े रखे।क्योंकि हल्का सा boring feel होने पर लडकिया call disconnect कर देती है।इसके लिए अपनी बातचीत के अंत मे उससे कोई न कोई सवाल पूछते रहे।
जैसे मैं सुबह से मैच देख रहा था विराट कोहली ने क्या शतक मारा मज़ा आ गया।वैसे तुम्हे कोनसा क्रिकेटर पसन्द है? इस तरह बात के अंत मे एक सवाल छोड़ दे ताकि उसे कॉल काटने का मौका ही न मिले।जिससे उसका बातचीत में भी इंटरेस्ट बना रहे।
● निष्कर्ष:-
मैं ये नही कहता कि ऊपर दिए गए पॉइंट को फॉलो करने के बाद आप एक दम से लड़की से कॉल पर बात करने में एक्सपर्ट हो जाओगे।क्योकि हर चीज़ में थोड़ा वक्त तो लगता ही है।लेकिन हाँ धीरे धीरे आपके अंदर खुद ब खुद इम्प्रूवमेंट होने लगेगी।
मोबाइल पर बात करने का तरीका चाहे कोई भी हो धीरे धीरे ही काम करेगा।इसलिए आप कोशिश करते रहे ताकि वक़्त के साथ आप खुद में थोड़ा सुधार ला सके।आर्टिकल पसन्द आया तो हमारे दूसरे आर्टिकल भी जरूर पढ़े।