पांच जबरदस्त तरीको से नकली दोस्तो की पहचान करो / नकली दोस्तो की पहचान कैसे करे


पांच जबरदस्त तरीको से नकली दोस्तो की पहचान करो / नकली दोस्तो की पहचान कैसे करे।


  दोस्तो कभी कभी हम अपने आस पास के लोगो को पहचान नही पाते या अपने दोस्तों को पहचान नही पाते कि को हमे दिल से दोस्त मानता है।अगर आप भी अपने दोस्तो की पहचान करना चाहते है तो आज आप बिलकुल सही जगह आए है।आज मैं आपको 5 टिप्स बताऊंगा जिसकी मदद से आप नकली दोस्तो की पहचान कैसे करे।जिससे आप असली और नकली दोस्तो की पहचान कर सके।

● आपकी चुगली करना:-


जो इंसान आपकी चुगली करता है या इधर की बाते उधर करता है।जो इंसान आपकी गैरहाज़िरी में आपकी बुराई करता है।अगर कोई इंसान आपकी बाते दुसरो को बताता है।तो वो आपका दोस्त हो ही नही सकता।क्योकि दोस्ती में सबसे जरूरी भरोसा होता है।इस पॉइंट के बाद आपको नकली दोस्तो की पहचान कैसे करे,ये पता चल ही गया होगा


● उसको आपसे कोई फायदा होता है:-


अगर कोई इंसान आपके साथ बस इसलिए है कि उसको आपसे कुछ न कुछ मिलता रहता है।जैसे पैसे, जरूरत का सामान आदि।कहने का मतलब है कि कोई इंसान आपसे साथ इसलिए है कि उसे आपसे नही बल्कि आपकी चीज़ों से मतलब है,तो ऐसे इंसान से हमे दूरी बना लेनी चाहिए।


● परेशानी में आपको याद करना:-

नकली दोस्तो की पहचान कैसे करे।जब जोई इंसान सिर्फ मुसीबत में आपको याद करता है।ताकि आप उसका सहारा बन सके,कहने का मतलब है कि आपका दोस्त बस आपको प्रॉब्लम में ही याद करता है,जबकि आप प्रॉब्लम में हो तो उसके पास आपके लिए वक़्त नही होता।आप हमेशा उसका सहारा बनते हो और वो आपका सहारा नही बन पाता।तो ऐसे दोस्तो का न होना ही बेहतर है।

● वादा तोड़ना:-


 सच्चे दोस्त कभी अपना वादा नही तोड़ते,अगर कभी टूट भी जाए तो अपनी गलती मानते है।सच्चे दोस्त इमानदार होते है,वह अपने वादे से मुकर नही जाते।अगर कोई इंसान बोलता है कि उसको टाइम नही मिला वो अपना वादा भूल गया।आपको भी ऐसे इंसान के बारे में एक बार सोचना तो पड़ेगा।


● आप हमेशा उसकी सुनो:-


 अगर कोई इंसान आपको कंट्रोल कर रहा है। यानी उसे जो अच्छा लगता है,आपको भी वही करने को कहता है।कहने का मतलब है कि दोस्ती में बस उसकी चलती है,आपकी नही चलती वो आपको गुलाम बनाना चाहता है।तो बताना चाहूंगा दोस्ती में गुलामी नही होती, बल्कि दोस्तो में दोनों बराबर होते है।


● निष्कर्ष:-


 अगर आपकी ज़िंदगी मे भी इस तरह के लोग है जिसके अंदर भी इस तरह के sign है।तो ऐसे इंसान से दूर रहने में ही समझदारी है।क्योकि ऐसी दोस्ती में आपको बस तकलीफ ही मिलेगी।आप भी इन tips को जरूर फॉलो करो।ताकि आप भी एक अच्छे दोस्त बन सके।अगर आपको ये आर्टिकल नकली दोस्तो की पहचान कैसे करे पसंद आया तो हमारे दूसरे आर्टिकल भी जरूर पड़े।


नोट:- दोस्ती उससे करो जो आपकी मुसीबत में आपके साथ खड़ा हो।और उसकी मुसीबत में आप उसके साथ।


● FAQ:-


1. दोस्त को गर्लफ्रैंड कैसे बनाये?

दोस्त को गर्लफ्रैंड बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने पड़ेंगे,जो निम्नलिखित है:-
◆ अपनी दोस्त को गर्लफ्रैंड बनाने के लिए पहले आपको एक अच्छा दोस्त बनना पड़ेगा।अगर आप अच्छी दोस्ती निभाते हो तो आपकी दोस्त आपकी गर्लफ्रैंड बनने से कभी मना नही करेगी।
◆ उसे कभी कभी अपने जज़्बात भी जाहिर करो।या उसे indirectly भी एहसास दिलवाओ की आप उसे पसंद करते हो,नही तो कही ऐसा न हो जाये कि आप दोस्त ही बने रह गए और बॉयफ्रेंड कोई और बन गया।
◆ उसके साथ हल्का फुल्का फ़्लर्ट भी करे और boring बाते तो बिल्कुल भी न करे।ताकि उसका आपके प्रति लगाव न खत्म हो जाये।
◆ उसकी हर प्रॉब्लम में साथ दो ऐसा न हो कि उसे आपकी जरूरत हो और आप उसे अकेला छोड़ दे।ऐसा होने पर वो कभी भी आपको अपना बॉयफ्रेंड तो छोड़ो दोस्त भी नही बनाना चाहेगी।
◆ उसके साथ अकेले घूमने भी जाये।ताकि आप अपने दोस्ती के रिश्ते को थोड़ा आगे बढ़ा पाए।



2. कैसे बनाये दोस्ती को मजबूत?

दोस्ती को मजबूत बनाने के कुछ tips जो निम्नलिखित है-
◆ अपने दोस्तों से कभी बदला न ले अगर अनजाने में आपके दोस्तो से कोई गलती हो गई है तो आप उन्हें बड़ा दिल दिखाके माफ भी कर सकते है।इससे आपके दोस्तों को भी अपनी गलती का एहसास होगा जिससे आपकी दोस्ती मजबूत हो पाएगी।
◆ दोस्तो की रिस्पेक्ट करना सीखें अगर आप अपनी दोस्ती को मजबूत बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको उनकी इज्ज़त करनी होगी।
◆ अपने दोस्तों को प्रॉब्लम में कभी अकेला न छोड़े।हमेशा उनके साथ खड़े रहे।ताकि वो भी आपकी प्रॉब्लम में आपके साथ आये।
◆ कभी अपने दोस्तो की बाते किसी दूसरे से नही करनी।इससे विश्वास कमजोर होता है और दोस्ती भी कमजोर होती है।
◆ उनकी भी सुने हमेशा अपनी न चलाये। क्योकि वो आपके दोस्त है न कि गुलाम। इससे आपकी दोस्ती कुछ हद तक मजबूत होगी।




इन्हें भी देखे







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने