5 तरीको से एक्स को वापस पाए | ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे


5 तरीको से एक्स को वापस पाए | ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे



रिश्ते में झगड़ा होना स्वभाविक है,लेकिन बात तब बिगड़ जाती है।जब बात ब्रेकअप तक पहुँच जाएं,जाने अनजाने में हम गुस्से में अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेते है।लेकिन बाद में जाकर हमे अहसास होता है कि हमने ऐसा करके गलत किया।ये भी हो सकता है कि हमारे पार्टनर ने ही किसी वजह से हमसे ब्रेकअप कर लिया हो।अगर आपका भी हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और आप जानना चाहते है कि ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे।तो आप बिलकुल सही जगह आये है।

आज की भागती दौड़ती ज़िन्दगी में रिश्ते जितनी जल्दी बन जाते है।उससे दुगनी रफ्तार से टूट भी जाते है।जिसमे कई बार हमारी गलती के कारण और कई बार हमारे पार्टनर की गलती के कारण ब्रेकअप हो जाता है।अगर ब्रेकअप के बाद आप अपनी ex गर्लफ्रैंड को पाना चाहते है।लेकिन समझ नही आ रहा क्या करूँ? कैसे करे? तो बताना चाहूंगा आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नही है।ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे या अपनी ex girlfriend को वापस कैसे पाएं।उसके लिए आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।


अपनी ex girlfriend को वापस कैसे पाएं



● वजह जाने:-


जब भी कोई रिश्ता खत्म होता है तो उसके पीछे कोई न कोई वजह तो होती ही है।बिना वजह या बिना reason के कभी कोई रिश्ता खत्म नही होता।तो सबसे पहले आपको दिमाग को शांत करके ये सोचना है कि हमारा ब्रेकअप क्यो हुआ।

जाहिर सी बात है दोनों में से किसी न किसी की गलती रही होगी।सबसे पहले उस वजह को जानो अगर खुद की गलती है तो स्वीकार भी करो।इसके बाद अपनी ex गर्लफ्रैंड से बात करो।उसे बोलो की वो अपने इस रिश्ते को एक ओर मौका देना चाहते है।अगर आपका पार्टनर आपसे थोड़ा सा भी प्यार करता होगा,तो वो आपकी जरूर सुनेगा।


● अपशब्द न बोले:-


ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे या ब्रेकअप के बाद एक्स पार्टनर को कैसे पाएं।इसके लिए आपको उसकी उतनी ही इज्जत करनी है जितनी पहले करते थे।कई बार जब हमारा पार्टनर सुनता नही है तो हम उसे कुछ ऐसे अपशब्द बोल देते है।

जिससे उसके दिल को ठेस पहुँचती है।अगर आप ब्रेकअप के बाद पैचअप करना चाहते है।तो ऐसी गलती भूलकर भी न करे।नही तो उसे वापस पाने के ख़्वाब छोड़ दो।

● उसके बेस्ट फ्रेंड या करीबी से बात करो:-


ब्रेकअप होने के बाद अक्सर हमारा एक्स हमारी बिल्कुल नही सुनता।इससे अच्छा है कि आप उसके किसी नजदीकी से बात करो जो आपको भी जानता हो।कहने का मतलब है वो दोनों को अच्छे से जानता हो।वो शख्स कोई भी हो सकता है उसका दोस्त,भाई ,बहन।क्योकि जाहिर सी बात है अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और जो आप दोनों को दिल से अपना मानता है।

तो उसे भी इस बात का दुख तो होगा।जिससे वो भी आप दोनों को मिलाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेगा।लेकिन इस बात का ध्यान रखे वो तीसरा शक़्स सच मे आपको अपना ही मानता हो नही तो आप दोनों की प्रॉब्लम समझाने की बजाए।उसे और बिगाड़ देगा।


● किसी और से डेट न करे:-


अगर आप ये सोच रहे है कि ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे और अपनी एक्स को वापस पाना चाहते है।तो भूलकर भी किसी दूसरे से डेट न करे।क्योकि अगर आपके ex को इस बारे में पता चल गया फिर तो उसे पाने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे।

क्योकि की ब्रेकअप होने के बाद भी हमारी फीलिंग अपने ex पार्टनर के साथ जुड़ी रहती है।आपकी ऐसी किसी बात का उसे पता चलता है तो वो आपकी ज़िंदगी मे दोबारा आना भी चाह रहा होगा तो भी नही आ पायेगा।

● अपनी कमियों में सुधार करे:-


दुनिया मे शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसमे कोई कमी न हो।हर इंसान में कोई न कोई कमी होती ही है।आप अपनी कमियों को पहचानो और उन्हें दूर करने की कोशिश करो।खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में लग जाओ।

जिससे आपका एक्स एक बार आपके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएगा।कहने का मतलब इतना सा है खुद को इतना बेहतर बना ले।अगर आपको अपना ex partner न भी मिले तो उसे ज़िन्दगी भर आपको खोने का अहसास होता रहे।



● निष्कर्ष:-


मैं जानता हूँ ब्रेकअप हो जाने के बाद आप अपनी एक्स गर्लफ्रैंड को वापस पाने के लिए तड़प रहे है।एक्स को वापस पाना कोई मुश्किल कार्य नही है।क्योकि की जिस लड़की को आप एक बार पटा सकते हो तो उसे दूसरी बार भी पटा ही लोगे।बस ऊपर दिए गए टिप्स को एक बार फॉलो करके जरूर देखना।क्योंकि एक्स गर्लफ्रैंड को वापस पाना है तो आपको कुछ तो करना ही पड़ेगा।अगर आपको ये आर्टिकल ब्रेकअप के बाद पैचअप कैसे करे पसंद आया तो हमारे दूसरे आर्टिकल भी जरूर पढ़ें।



● FAQ:-


Q.1 कैसे पता चलेगा कि ब्रेकअप के बाद भी कोई लड़की आपसे प्यार करती है?
Ans.अक्सर देखा गया है कि रिश्ता खत्म होने के बाद लड़का लड़की एक दूसरे को ब्लॉक कर देते है।लेकिन आपके case में ऐसा नही हुआ।मतलब आपके एक्स ने आपको ब्लॉक नही किया।वो अभी भी आपकी स्टोरी देखता है।तो शायद वो आपकी ज़िंदगी मे वापस आना चाहता है।

Q.2 ब्रेकअप के बाद प्यार कब तक रहता है?
Ans. ये बात आपके रिश्ते पर निर्भर करती है।कि आपका रिश्ता कितना लम्बा था।अगर आप दोनों 4 या 5 साल तक रिलेशनशिप में थे।तो आपके पार्टनर को आपको भुलाने में काफी टाइम लग जायेगा।अगर उसकी जिंदगी में कोई ओर न आया हो।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने