Logo ko impress kaise kare | इन पांच तरीकों से इम्प्रेस करे
Impress करने के तरीके : दोस्तो अगर आप जिंदगी में मायूस रहते है।कोई आपको समझता नही है और न ही कोई आपकी ओर ध्यान देता है।आप चाहकर भी किसी को अपनी तरफ आकर्षित नही कर पाते,तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए है।आज इस आर्टिकल में आपको लोगो को impress करने के पांच तरीके बताऊंगा।जिसे अपनाकर आप किसी को भी अपनी ओर impress कर सकते है।
Impress करने के पांच तरीके
● हमेशा खुश रहे:-
जो लोग खुश रहते है लोग उनसे ज्यादा प्रभावित होते है,क्योंकि हर कोई अपनी खुशी दूसरों में ढूंढता है।अगर आप खुश रहेंगे तो जाहिर सी बात है दूसरों को भी खुशी दे पाएंगे,और आजकल के दौर में शायद ही कोई इंसान होगा जो खुशी से दूर भागता हो।इसलिए जिंदगी में कभी मायूस न हो।हमेशा खुश रहने की कोशिश करो।
● दूसरों की मदद करे:-
अगर आपका कोई परिचित या कोई किसी मुसीबत में है तो उसकी मदद जरूर करे।इससे दूसरे लोग भी आपकी इस बात से प्रभवित होंगे।जो लोग दूसरों की मदद करते है लोग उनसे बातचीत करना या दोस्ती करना पसंद करते है।क्योंकि उन्हें भी उम्मीद होती है कि जब भी वो मुसीबत में होंगे,तो आप उनकी भी मदद जरूर करोगे।
● पीठ पीछे बुराई न करे:-
अगर आप लोगो की पीठ पीछे बुराई करते है तो आज से नही बल्कि अभी से ऐसा करना छोड़ दे।क्योकि चुगली करने वाले लोगो को कोई भी पसंद नही करता।बल्कि ऐसे लोगो को सब नापसंद करते है।क्योकि की ऐसे लोग कभी भी किसी के काम नही आते।
इन्हें भी देखे - खुश रहने के बिल्कुल आसान तरीके
● लोगो की तारीफ़ करे:-
अगर कोई आपके कॉलेज में या आफिस में अच्छा काम करता है,तो उनकी तारीफ करना सीखे और उनके काम को बढ़ावा भी दे।इससे लोगो का आत्म विश्वास बढ़ता है।जिससे उनको काम करने का प्रोत्साहन भी मिलता है।अगर आप सच मे ऐसा करते है तो कुछ ही दिनों में आप सबके दिलों पर राज करने लगेंगे।
● आंखों में आंखे डालकर बात करे:-
जब भी किसी से बात करे तो आंखों में आंखे डालकर बात करे।इससे हमारे अंदर का confidence झलकता है।और जो इंसान confident होता है लोग उसके साथ वक़्त गुजरना पसंद करते है।क्योकि की ऐसे लोग हमेशा postive बाते करते है,और हर इंसान आज के वक़्त में नकारात्मक ऊर्जा से दूर भागकर सकारत्मक ऊर्जा की तरफ जाता है।इसलिए हमेशा confident होकर बात करे।
इन्हें भी देखे - किसी का झूठ पकड़ने का जबरदस्त तरीका
● निष्कर्ष:-
अगर आप भी कंफ्यूज है कि लोगो को impress कैसे करते है।तो ऊपर दिए पांच बातो का ख्याल जरूर रखे।कुछ दिनों तक इन पांच बातो को फॉलो करें।फिर देखो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा।
नोट - मीठा बोलने की कोशिश करे।जिससे आप लोगो के दिलो में जगह बना पाए।